इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एड हुआ एक अनोखा फीचर, जानिए

खबरें अभी तक। इंस्टाग्राम पर यूजर्स के लिए खास खबर अक्सर इंस्टा यूजर्स को पोस्ट डालना बहुत पसंद होता है। बीते कुछ दिनों भी इस फीचर में कुछ बदलाव किए जा चुके हैं। हील ही में फोटो मैसेजिंग ऐप इंस्ट्राग्राम ने भारतीय यूजर्स के लिए अपनी स्टोरीज फीचर में बदलाव किया है। आपको तबा दें कि इंस्टाग्राम स्टोरीज के 8 कैमरा ऑप्शन्स को घटाकर 3 कर दिया गया है। अब इसमें Live, Camera और Create विकल्प ही यूजर्स को मिलेंगे। इतना ही नही बल्कि स्क्रीन के बीच में फ्लैश का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

इंस्टाग्राम स्टोरीज के नए फीचर की डिटेल्स: लाइव फीचर के तहत अगुमेंटेड रिएलिटी (AR) फिल्टर का इस्तेमाल सेमी सर्कुलर फॉर्मेट में किया गया है। वहीं इसके बायीं तरफ कैमरा ऑप्शन है। जिसमें हैंड्स फ्री, फॉरवर्ड, सुपर जूम और बूमरैंग जैसे विकल्प मौजूद है। इसके AR फिल्टर्स भी एड किए गए हैं। साथ ही Create विकल्प में टैप टू टाइप, आस्क मी एक क्वेशन, पोल्स और काउंटडाउन उपलब्ध हैं। साथ ही आपको जानकारी दे देते है कि पहले ये ऑप्शन स्टीकर मेन्यू में ही आते थे।