PM नरेंद्र मोदी से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खबरें अभी तक। आज उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के हाइड्रो प्रोजेक्टों पर केंद्र से सहयोग मांगा. वहीं हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी पीएम मोदी से बात की और उन्हें तैयारियों के विषय में जानकारी दी. पीएम ने भी केदारनाथ को लेकर अपनी भावनाओं को सीएम के साथ साझा किया. आपदा के कारण जो भी हाइड्रो प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं हो पाए हैं उसके लिेए भी सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अगर हमें एनजीटी व अन्य एजेंसीयों का सहयोग मिलता है तो कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर बोलते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. वहीं केदारनाथ धाम पर बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पीएम मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव होने व पूनर्निर्माण होने के बात यहां हर रोज ओसतन एक हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं.