बीजेपी के इस नेता ने राहुल गांधी को दी नसीहत, कहा हरीश रावत को बनाए कांग्रेस अध्यक्ष

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस के नेताओं का मनोबल पूरी तरह से टूट गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हार के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश रखी थी लेकिन उनके इस इस्तीफे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नकार दिया था. इसी बीच बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत को बना देना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि हरीश रावत नौ-नौ बार हारने के बाद भी मैदान में डटे रहते हैं और आगे आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘पहाड़’ के पहाड़ जैसे अडिग रहने वाले हरिश रावत को कांग्रेंस अध्यक्ष बना दें.

भगत सिंह कोश्यारी ने लिखा है- प्रिय राहुल गांधी आपने अपने इस्तीफे की घोषणा की इसके लिए बधाई. लगता है मोदी शाह की थ्री नॉट थ्री से आप इतना डर गए हैं कि आपने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह दी. भगत सिंह आगे बोलते हुए कहते हैं कि ये आपकी पार्टी का मामला है, लेकिन 10 वर्षो में आपको भी सेंट्रल हॉल में मेरी काली टोपी बड़ी खलती थी इसलिए मैं भी आपको ये सुझाव दे रहा हूं. गौरतलब हो की कांग्रेस द्वारा अपने प्रवक्ताओं व किसी भी नेता को टीवी चेनलों से बात करने के लिए मना किया है इस बात पर भी भगत सिंह ने तंज कसा और कहा पार्टी ने अपनी हार का ठीकरा मीडिया पर फोड़ दिया है.