ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्ट किया घोषित

ख़बरें अभी तक। कांउसिल ऑफ हायर सेकेंडरी ऐजुकेशन (CHSE) ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साइंस स्‍ट्रीम के नतीजों को जारी कर दिया है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार परीक्षा 72.33% छात्र पास हुए हैं। वहीं अगर पास प्रतिशत की बात करें तो लड़कियां आगे रही हैं। 75.02 छात्राएं सफल रहीं, जबकि 70.40 छात्र सफल रहे।

बता दें कि इस बार बारहवीं परिणाम कुछ देरी से घोषित किया गया है। दरअसल बीते साल 2018 में साइंस स्‍ट्रीम का परिणाम 19 मई को जारी किया गया था। वहीं इस साल आज रिजल्‍ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2019 से लेकर 30 मार्च के तक किया गया था।

छात्र अपना परिणाम देखने के इन स्टेपस को फोलो करें…….

  1. ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाए।
  2. फिर होमपेज पर CHSE Odisha 12th Result 2019 के लिंक पर क्‍लिक करें।
  3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  4. छात्र अपने रोल नंबर,रजिट्रेशन आईडी डिटेल भर के सबमिट करें।
  5. आपकी स्क्रीन पर ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट दिखने लगेगा।
  6. छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भविष्‍य के लिए रख सकते हैं।