NDA में पड़ी फूट पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कही ये बातें

खबरें अभी तक। बिहार में इन दिनों NDA में फुट पड़ती नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच इन दिनों अंदरूनी खिंचतान जारी है.  इसी मामले में बोलते हुए लोक जनशक्ति पार्टि के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहरा में NDA के नेता नीतीश कुमार है और वो बने रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने जनता दल यूनाइटेड के एक भी नेता को अपने मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया. तो वहीं दूसरी और बिहार में भी जनता दल यूनाइटेड ने अपने मंत्रिमंडल में बीजेपी के मंंत्रियों को कोई दर्जा नहीं दिया है.

गौरतलब हो कि पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. लगातार चल रही इन अटकलों पर सफाई देते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के अध्यक्ष हैं और वो बने रहेंगे. रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में गठबंधन में कोई फुट नहीं है गठबंधन एकजुट है. वहीं रामविलास पासवान ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और सुशील मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि मैं गुजारिश करूंगा की तीनों दलों की एक संयुक्त रैली बुलाई जाए और इस रैली के जरिए सभी दलों के कार्यकर्ताओं और जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया जाए.