हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर पूछा, क्या BJP के खिलाफ लड़ने पर हमें मार दिया जाएगा ?

खबरें अभी तक। गुजरात में पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल का एक ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट के जरिए हार्दिक पटेल ने अमित शाह को गृह मंत्री पद मिलने पर शुभकामनाएं दी है तो वहीं सवाल करते हुए कहा कि क्या बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा नेताओं को मार दिया जाएगा. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला. गुरुवार को शपथ ग्रहाण करने के बाद शुक्रवार को अमित शाह को गृह मंत्री का पद दे दिया गया इस अवसर पर अमित शाह को बधाईयां और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच गुजरात पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपने ट्वीट के जरिए अमित शाह को बधाई दी है. और अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर उनके भक्तों की उन प्रतिक्रियाओं का जिक्र भी किया है जिसमें वो कहते हैं कि अमित शाह गृह मंत्री बन गए हैं अब तेरा क्या होगा हार्दिक.

अपने इस ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा है ‘अमित शाह गृह मंत्री बने इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन आज कुछ भक्तों के मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक. मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं. बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएग? चलो जैसी भगवान की इच्छा. बता दें कि हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. वहीं गुजरात में 26 सीटें बीजेपी के पास आने पर हार्दिक पटेल ने हैरानी जताते हुए लिखा यह कांग्रेस की हार नहीं है यह रोजगार की हार है, यह शिक्षा की हार है, महिला सम्मान की हार है, किसान की हार है, एक उम्मीद हारी है, और सच कहें तो हिंदुस्तान की हार हुई है.