300 सीट जीतकर वजीर-ए-आजम हिंदुस्तान पर मनमानी करना चाहते हैं तो ये नहीं हो सकेगा : ओवैसी

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनावोें में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार पीएम पद की शपथ ली है. इसी बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर 300 सीटें जीतकर देश के प्रधानमंत्री ये सोचते हैं कि वे मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो पाएगा. आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 में भी हैदराबाद सीट से जीत दर्ज की है. असदुद्दीन ओवैसी 2004 से 2019 तक लगातार इस लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. चलिए जानते हैं असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कुछ कहा-

बीजेपी पर हमला करते हुए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर कोई ये समझ रहा है कि 300 सीटें लाकर अगर हिंदुस्तान के वजीर-ए-आलम मनमानी करेंगे तो ये नहीं हो सकेगा. ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा कि वजीर-ए-आलम से हम कहना चाहते हैं संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा. पीड़तों के इंसाफ के लिए लड़ेगा. ओवैेसी बोले हिंदुस्तान को आबादव रखना है. हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायदार नहीं है, हिस्सेदार रहेंगे. तो वहीं दूसरी और ओवैसी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कैंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी को नफरत फैलाने वाला बताया है. गिरिराज ने औवेसी के इस बयान पर बोलते हुए कहा कि ओवैसी नफरत की राजनीति करते हैं.