आज है विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जानिए क्या है तंबाकू

ख़बरें अभी तक। आज के दिन यानि 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का उदेश्य लोगों को तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले सभी स्वास्थ्य संबंधी खतरों और परेशानियों से अवगत कराना है और सम्पूर्ण विश्व को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाना है।

बता दें कि वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उत्सव पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़वाने की भी सभी देशों से अपील की है, ताकि तंबाकू सेवन के आदी होने वाले लोगों की आगामी संख्या मे गिरावट आ सके।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से पता चलता है, कि हर साल 10 में से कम से कम एक व्यक्ति और दुनिया भर में 60 लाख लोग तंबाकू के सेवन के कारण मर जाते हैं। यदि इस समस्या को नियंत्रित नहीं किया गया तो अनुमान लगाया जा रहा है, कि वर्ष 2030 तक प्रतिवर्ष मरने वाले लोगों की संख्या 60 लाख से बढ़कर 80 लाख तक पहुंच सकती है।

तम्बाकू क्या है ?

तम्बाकू एक प्रकार का पौधा होता है जिसकी पत्तियों को सुखाकर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि तम्बाकू एक मीठा जहर है जो धीरे-धीरे इंसान की जान ले लेता है और कई प्रकार की बीमारियों को भी पैदा करता है। तम्बाकू का उपयोग सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, जर्दा, खैनी, गुटका इत्यादि। एक आम और प्रसिद्ध कहावत है कि “स्वास्थ्य धन है”. अच्छा स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक और सामाजिक कल्याण की भावना है न कि केवल बीमारियों से मुक्त होना।