OnePlus 7 चार जून को Amazon पर सेल के लिए होगा उपलब्ध

खबरें अभी तक: OnePlus द्वारा हाल ही में दो स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च किए गए हैं। बता दें कि इसमें से वनप्लस 7 की पहली सेल 4 जून को रखी गई है। वहीं सेल दोपहर 12 बजे से अमेज़न, वनप्लस स्टोर्स और रीटेल पार्टनर स्टोर पर शुरू हो जाएगी यहां से यूजर्स इसे खरीदा सकते है। साथ ही अगर इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2 हज़ार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भा दिया जाएगा। तलिए बात करते है इसके फीचर्स की…

OnePlus 7 के फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल का है। साथ ही इसका असपेक्ट रेशियो 19.5:9 है. प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर और एड्रिनो जीपीयू 640 के साथ उपलब्ध है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड Oxygen OS पर कार्यरत है। वहीं फोन दो रैम ऑप्शन 6GB और 8GB में उपलब्ध कराया जा रहा है

कैमरे की बात करें तो इसके बैक में  डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जबकि इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन के बैक में डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है। अगर बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

अगर बात करें इसकी कीमत की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है, जो कि 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।