प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नही होगी ममता बनर्जी

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 30 मई को बीजेपी की नई सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे. अब इस समारोह के लिए कई नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता भेजा गया था. सभी अटकलों को दूर करते हुए ममता ने साफ शब्दों में इस समारोह में आने से इंकार कर दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि बंगाल में निजी दुश्मनी की चलते हुई हत्याओं पर राजनीति हो रही है।

बतातें चले कि मंगलवार को ममता ने कहा था कि वह 30 मई को प्रधानंमत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली जाएगी. लेकिन आज उन्होंने इस समारोह में जाने से साफ मना कर दी है. लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा व टीएमसी के बीच हुए तकरार कम नही हुई है. ममता ने कहा कि भाजपा कह रही है कि राजनीतिक हिंसा में 54 लोगों की हत्या की गई है लेकिन ममता के मुताबिक बंगाल में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई है।