जानिए आज मंगलवार के दिन क्या रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें

खबरें अभी तक: मंगलवार 28 मई  आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके मद्देनजर ग्राहकों को पहले से अधिक दामों का भुगतान करना होगा। पेट्रोल के दामों में 9 पैसे तक, वहीं डीजल की दामों में 5 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सरकारी तेल विपणन कंपनियां लगातार काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा करती जा रही हैं। साथ ही  दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम टैक्स कम होने की वजह से अन्य महानगरों और राज्यों की राजधानियों की तुलना में काफी कम हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 74.59 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसे महंगा होकर 70.50 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।  बीते काफी दिनों की तुलना में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही मुंबई में बात पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 77.47 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसे महंगा होकर 69.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कोलकत्ता में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 73.92 रुपये प्रति लीटर बिक, वहीं डीजल 68.45 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। सोमवार की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 71.44 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 71.96 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।