कांग्रेस की हार के बाद इस नेता ने भी दिया इस्तीफा

खबरें अभी तक। देश में बीजेपी सरकार को प्रचंड बहुमत से जीत मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं में इस्तीफा देने का दौर भी जारी है. इसी बीच कांग्रेस के झारखंड में पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हार के बाद से अपना इस्तीफा देने की बात कही लेकिन CWC की बैठक ने राहुल गांधी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया. राहुल गांधी के अलावा उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर ने भी  उत्तर प्रदेश में केवल एक सीट मिलने पर स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

वहीं अमेठी से राहुल गांधी की हार के बाद अमेठी जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया. ओडिशा कांग्रेस सिमिती के अध्यक्ष निरंजन पटनायक,ओडिशा कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष भगक्त चरण दास और कर्नाटक कांग्रेस कैंपेन सिमिती के अध्यक्ष एच के पाटिल समेत कई नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है. अब फिर से कांग्रेस के झारखंड में पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार ने भी अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है. मोदी सुनामी में कांग्रेस को इतनी बुरी तरह से हार मिलेगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था. 2014 में मोदी लहर ने कांग्रेस को कमजोर किया और 2019 में मोदी सुनामी ने कांग्रेस को कमजोर नहीं लगभग खत्म कर दिया है.