यूपी की बुशरा बानो ने क्रेक सिविल सर्विस का एग्जाम

ख़बरें अभी तक। परिवार और बच्चों की जिम्मेवारी के बीच यूपी की बुशरा बानो ने सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रहीं बुशरा बानो ने UPSC 2018 की परीक्षा में 277वीं रैंक हासिल किया है। बुशरा बानो यूपी के कन्नौज से हैं। उन्होंने मैनेजमेंट से पीएचडी की है साथ ही वे रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी की भी छात्रा भी रही है। मध्यवर्गीय परिवार से आने वाली बुशरा की शादी पीएचडी के दौरान ही 2014 में मेरठ के असमर हुसैन के साथ हुई थी।

2016 में बुशरा ने UPSC के सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। परिवार और बच्चे की जिम्मेदारी के साथ साथ वे रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई के लिए निकाल पाती थीं। बुशरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई करने जैसा कुछ नहीं किया। बल्कि उन्होंने इसका पूरा सहयोग लिया। 2016 से तैयारी कर रही बुशरा का UPSC 2017 रिजल्ट में नाम नहीं आया। लेकिन उन्होंने दोबारा मैंने मेहनत कर तैयारी की। 2018 में जब रिजल्ट आया तो बुशरा के घर में खुशी का मौहोल छा गया।