शपथ ग्रहण से पहले बोले नरेंद्र मोदी,कहा मेरी सोच आप लोगों को प्रभावी नहीं बल्कि दक्ष बनाने की है

ख़बरें अभी तक: लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए हैं। भाजपा ने अकेले अपने दम पर प्रचंड बहुमत के साथ इतिहास रच दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि NDA गठबंध को 350 सीटें मिली है। बता दें कि अब नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी पीएमओ के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद और शपथग्रहण से पहले पीएमओ में नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन हुआ है। मोदी ने कहा कि मेरी सोच पीएमओ को प्रभावी बनाने की नहीं है, बल्कि दक्ष बनाने की है।

मैं, मेरे भीतर के छात्र को मरने नहीं देता, जीवित रखता हूं। मोदी ने कहा कि मुझे आप लोगों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने पीएमओ स्टाफ से कहा कि आपकी पूरी टीम अभिनंदन की पात्र है क्योंकि आपने मेरी अपेक्षा से ज्यादा परिणाम दिए। मोदी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पीएमओ कार्यकुशल है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोगों की अपेक्षाएं हमसे अधिक थी इसलिए कार्य करने का प्रेशर बढ़ा।