करारी हार के बाद हिमाचल कांग्रेस में घमासान, इस विधायक ने कहा वीरभद्र सिंह की वजह से हारे

ख़बरे अभी तक ।हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में मतभेद सामने आने लगे है. प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा काबिज हुई है. इसके बाद प्रदेश के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के खिलाफ ब्यान दिया है. जिला ऊना सदर से विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि वीरभद्र कि जिद्द ने कांग्रेस को हार दिलाई है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सक्खू को हटाकर संगठन की जड़े काटने काम किया है.

Image result for VIRBHADRA SINGH OR सतपाल रायजादा

बता दें कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चार सीटों पर किसी एक सीट को भी कांग्रेस अपने नाम नहीं कर पाई है. हार के बाद कांग्रेस के अंदर ही घमासन होना शुरू हो गया है. रायजादा ने वीरभद्र द्वारा सुक्खू की बार-बार खुले मंच पर आलोचना करना गलत बताया है. हालांकि अभी तक वीरभद्र सिंह की और से इसका जवाब नहीं आया है.