चुनावी गर्मी के बाद बर्फ से ढके हिमाचल के पहाड़, कई जगहों पर बारिश

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव की गरमा-गर्मी के बाद हिमाचल में मौसम ने अपना रूख बदला है. प्रदेश में आज पहाड़ी ईलाकों में हल्के हिमपात के साथ बारिश हुई है. चुनाव के बाद हुई इस बारिश ने प्रदेश को ठंडा कर दिया है. शुक्रवार को रोहतांग दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। रोहतांग में पांच सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि मनाली में बारिश हो रही है।

Related image

हिमाचल में मौसम के बदलने से मैदानी ईलाकों से घुमने के लिए पर्यटकों ने शिमला, मनाली के और आना शुरू कर दिया है. बारिश व बर्फ से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. मैदानी क्षेत्रों में 25 से और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 28 मई से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊना में अधिकतम तापमान 34.2, नाहन में 33.5, कांगड़ा में 29.8, बिलासपुर में 29.0, सोलन में 28.0, हमीरपुर में 26.0, चंबा में 25.2, सुंदरनगर में 24.8, धर्मशाला में 23.8, भुंतर में 23.4, शिमला में 22.0 दर्ज किया गया है.