Jeep Compass Trailhawk जल्द होगी भारत में लॉन्च

खबरें अभी तक: Jeep Compass Trailhawk कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट जारी हो गई है। कंपनी इसे जुलाई महीने में लॉन्च करने की सोच रही है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑफ-रोड रेडी वर्जन है। बता दें कि इसका बेहद लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। वेबसाइट के जरिए इसकी काफी जानकारियां सामने आई हैं। इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

इतना ही नही बल्कि Jeep Compass Trailhawk को टेस्टिंग के दौरान भारत में ही कई बार कैप्चर किया गया है। साथ ही इस एसयूवी को तस्मानिया, ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2017 में देखा गया था। इसके Trailhawk वर्जन के एक्सटीरियर में ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बम्पर, हुड स्कूप और ट्रेल रेटेड बैजिंग दी जानी है। वहीं ये डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ ब्लैक्ड आउट रूफ और ORVMs दिया गया है। नए वेरिएंट में नए एलॉय व्हील्स, स्मोक्ड हेडलैंप्स और टेललाइट्स को ऊबड़-खाबड़ थीम में दी जाएगी।

इंटीरियर की बात करें को कार में 7 इंच का फुल कलर MID यूनिट और नया 8.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्सटम के साथ सेटेलाइट नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो दिया जाएगा। केबिन पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगा, लेकिन इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पीकर बेजेल्स और आदि पर रेड हाईलाइट्स दी जाएंगी।

अब बात करते है इसके रिसेंट अपडेट कि तो  Jeep Compass Trailhawk के पावरट्रेन में होगा। वहीं इसमें BS6 रेडी मोटर दी जाएगी। यह इंजन 2.0 लीटर मल्टीजेट  टर्बोचार्ज्ड डीजल हो सकता है। जो कि 171 bhp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन में है। Trailhawk में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ इसमें Active Drive Low 4×4 सिस्टम दिया जाएगा। Trailhawk वेरिंएट की अनुमानित कीमत 25-28 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।