हिमाचल की चारों सीटों पर फिर बीजेपी सत्तासीन

ख़बरें अभी तक । हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी सता पे काबिज हुई है . चारो सीटों पर बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल चार सीटें हैं , जिनमें हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला शामिल हैं. इन पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान हुआ था. यहां हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से अनुराग ठाकुर और कांग्रेस से रामलाल ठाकुर, कांगड़ा में बीजेपी से राज्य मंत्री किशन कपूर और कांग्रेस से पवन काजल, मंडी में बीजेपी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा तो कांग्रेस से आश्रय शर्मा को मैदान में थे . इसके अलावा राजधानी शिमला से बीजेपी के सुरेश कश्यप और कर्नल धनीराम उम्मीदवार थे.

गैरतलब है कि 2014 में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी चारों सीटों पर काबिज हुई थी. इनमें कांगड़ा संसदीय सीट से शांता कुमार, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से वीरेंद्र कश्यप और मंडी से राम स्वरूप शर्मा जीते थे. इस लोकसभा चुनाव में कांगड़ा से बीजेपी के किशन कपूर, मंडी से राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कुमार कश्यप ने बाजी मारी है .