Sensex और Nifty अपने रिकॉर्ड स्‍तर से फिसल कर पहुंचा इतने पर..

खबरें अभी तक: लोकसभा चुनाव के नतीजे मतलब आज सेंसेक्स‍ ने 12,041.15 का स्तर पार कर एक नये रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। आपको बता दें कि शुक्रवार से अबतक निफ्टी में 634 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि अभी निफ्टी 11,796.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह बीएसई का सेंसेक्स भी शुक्रवार को 37,494.42 खुला था और 37,930.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एग्जिट पोल आने के बाद सोमवार को यह 38,701.18 पर खुला और 39,412.56 का उच्च स्‍तर को पार करते हुए 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ था। बल्कि जब लोकसभा चुनाव की मतगणना लगातार जारी है। बता दें कि शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने इतिहास में अपना नाम बना लिया है, और 40125 का स्तर छुआ है। शुक्रवार से अब तक सेंसेक्स में 2,195 अंकों की तेजी दर्ज की गई है। फिलहाल, सेंसेक्स 39,303.68 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

जबकि सेक्टोरल इंडेक्स के बारे में बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 3.40 फीसद की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.23 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी प्राइवेट बैंक भी 1.22 फीसद की बढ़त के साथ लगातार कारोबार कर रहा है।

इतना ही नही बल्कि बाजार विश्‍लेषक अंबरीश बलीगा ने बताया कि उच्‍च स्‍तर पर मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्‍स और निफ्टी अपनी नई ऊंचाई से नीचे आए हैं। एग्जिट पोल से लेकर अबतक बाजार में जैसे तेजी आई उसकी मुख्य वजह भाजपा के नेतृत्‍व वाले एनडीए को एग्जिट पोल और मतगणना के रुझानों में बहुमत मिलना रहा है। साथ ही अब  बाजार के लिए अगला ट्रिगर मंत्रिमंडल का गठन होगा। वैसे इस पर भी सभी की नजर रहेगी की वित्‍त मंत्री किन्‍हें बनाया जाता है।