पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जताया मतगणना पर संदेह

खबरें अभी तक। देश में हर जगह वोटिंग होने के बाद अब कल यानी 23 मई को परिणाम घोषित होने जा रहे हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कने भी तेज होती जा रही है. इसी बीच ईवीएम मशीन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. बात करें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तो हरीश रावत ने एक ट्वीट के जरिए मतगणना पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने मतगणना पर ही सवाल उठा दिए हैं.

हरीशा रावत का कहना है कि पहले वोटिंग बॉक्स को जहां रखा जाता था वहां से सीधे काउंटिंग हॉल में लाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं हैं अब जहां बॉक्स रखे गए है वहां से काउंटिंग हॉल तक आने में कॉलेज के कक्ष और बाथरुम हैं और ऐसे स्थानों में बॉक्स बदलने की भी संभावना है. वहीं देश भर में विपक्ष द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को भी हरीशा रावत ने सही बताया है और अपने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने को कहा है. हरीश रावत का कहना है कि मुझे एक उम्मीदवार के तौर पर ये संदेह है कि मतगणना में भी गड़बड़ी हो सकती है. साथ ही हरीश रावत ने इन सब बातों को लेकर प्रशासन से सीसीटीवी लगाने की भी मांग की है और ऐसी व्यवस्था देने को कहा है जहां से पार्टी के लोग ईवीएम का मूवमेंट देख सके.