ISRO के हाथ लगी एक और कामयाबी, रिसेट-2बी उपग्रह का प्रक्षेपण रहा सफल

खबरें अभी तक: आखिरकार भारतीय अंतरिक्ष अनुंसधान संगठन (ISRO) ने  एक और मिशन पर जीत हासिल कर ही ली है। आपको बता दे कि राडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट (रिसैट-2बी) के साथ प्रक्षेपित होने जा रहे भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) को लॉन्च कर दिया है। इसरो के अधिकारी की  जानकारी के मुताबिक रिसैट-2बी का प्रक्षेपण पीएसलवी-सी 46 से किया गया है। वहीं पीएसलवी-सी 46 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ही सुबह 5:30 बजे प्रक्षेपित किया गया।

प्रक्षेपण के समय रॉकेट अपने साथ 615 किलोग्राम रिसैट-2 बी का भार लेकर गया है। बल्कि आपको जानकारी देते है कि रीसैट-2 के लगभाग सात साल बाद रीसैट-2बी को प्रक्षेपित किया गया है। प्रक्षेपण के 15 मिनट बाद रॉकेट रिसैट-2 बी को लगभग 555 किलोमीटर दूर ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित कर दिया गया  गया था।

इसरो के मुताबिक रिसैट-2 बी का उपयोग कृषि क्षेत्र, वन विज्ञान और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा। इतना ही नही बल्कि सुरक्षाबलों को रिसैट-2 बी से काफी सहयोग प्राप्त होगा। वहीं कहा जा रहा है कि इसरो भविष्य में रिसैट जैसे छह और नए उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। इनमें रिसैट -2 बी के बाद रिसैट-1ए, रिसैट 2ए, रिसैट-2बीआर1, रिसैट-2बीआर2, और रिसैट-1बी प्रमुख उपग्रह रहेंगे।