OnePlus 7 Pro इस वजह से बना सुर्खियों की वजह, पढ़िए ये खबर

खबरें अभी तक: जैसे कि आप सभी को पता होगा कि चाइनीज मोबाइल मेकर वनप्लस पिछले हफ्ते लॉन्च किए गया है। जो कि अपने स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की वजह से सुर्खिया बटोर रहा है। इसका क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है तो वहीं स्मार्टफोन का पॉप अप सेल्फी कैमरा भी जोरो सा चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरतबल है कि पॉप अप सेल्फी कैमरा फीचर को पिछले साल सबसे पहले लॉन्च किए गए Nex स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया था। इसके पश्चात ही ओप्पो हुवावे व अन्य कंपनियों ने इस फीचर को इस्तेमाल करना शुरू किया था। Jerry Rig नाम के यू्ट्यूब यूजर ने एक वीडियो के जरिए वनप्लस 7 प्रो में पॉप अप सेल्फी कैमरा कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी दी हुई है।

आपको बता दे कि इस यूजर ने बताया है कि वनप्लस में वीवो Nex S की तरह की पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि स्टेपर मोटर सिस्टम के साथ उपलब्ध है। वनप्लस कैमरा तो थोड़े समय में बार बार इस्तेमाल करने पर एक वार्निंग भी देता है। इस वार्निंग की एक वजह मोटर से पैदा होने वाली हिट है। वनप्लस ने बताया है पॉप अप सेल्फी कैमरा को 3,00,000 बार इस्तेमाल किया जा सकता है