विधायक अनिल शर्मा की सरकार से सीधी बात, पहले रहने की व्यवस्था करें तभी खाली करूंगा मंत्री आवास

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर अनिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ने लगी है. प्रदेश सरकार ने अनिल शर्मा को  दिए गए मंत्री सरकारी आवास को खाली करने के आदेश दिए है. मंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद सरकार ने शर्मा को ये फरमान सुनाया है. गौर रहे कि अनिल के पिता सुखराम व बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में मिलने के बाद अनिल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि मंडी से वे अभी भी भाजपा के विधायक है.

सरकार के इस फैंसले पर अनिल ने प्रदेश सरकार को दो टुक सुनाते हुए कह दिया है कि जब तक उनके लिए विधायक के तौर पर नई रहने की व्यवस्था नहीं होती, वह सरकारी आवास को नही छोड़गें. गौर रहे कि इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने मंत्री के नाते उन्हें मिले सरकारी गाड़ी व अन्य सुविधाओं को छोड़ दिया था. सरकारी आवास को लेकर अनिल ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस मामलें को लेकर वह विधानसभा अध्यक्ष से बात करेंगे . 12 अप्रैल को अनिल शर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.