राष्ट्रपति को पत्र लिख डॉक्टरों ने मांगी सामूहिक आत्महत्या की अनुमति

खबरें अभी तक। दिल्ली में वेतन ना मिलने से परेशान डॉक्टरों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख सामूहिक आत्महत्या की मांग की है. वेतन ना मिलने से परेशान डॉक्टरों ने सोमवार शान को राष्ट्रपति को खत लिख आत्महत्या करने के लिए अनुमति मांगी है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें साल में दो-तीन बार अपने वेतन के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है. वहीं डॉक्टरों ने इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उनके शांत विरोध प्रदर्शन को उकसाने का प्रयास कर रही है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार सुबह अस्पताल से बाहर ओपीडी लगाने के बाद पुलिस की टीम उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाने में लगी रही. इस पूरे मामले में आरडीए के डॉ. संजीव चौधरी का कहना है कि डॉक्टरों ने वेतन ना मिलने को लेकर ये हड़ताल की है लेकिन फिर भी वो अस्पताल के बाहर मरीजों का उपचार कर रहे हैं.