प्रदेश में कांग्रेस ने नकारा एग्जिट पोल, राठौर बोले जीतेंगे चारों सीटें

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में रविवार को लोकसभा के चुनाव का समापन हुआ है. इसके बाद एग्जिट पोल आने के बाद दोनों पार्टीयों में वार- पलटवार का सिलसिला भी जारी हो गया है. लोकसभा चुनाव के एगजिट पोल में हिमाचल में 4 सीटें भाजपा को जाती हुई बताई जा रही है. इन एग्जिट पोल को कांग्रेस ने पुरी तरह से नकार दिया है, जबकि भाजपा अपनी जीत का दावा कर चारों सीटों पर कब्जा जता रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कांग्रेस चारों सीटें जीत रही है। 23 मई को एग्जिट पोल के विपरीत हिमाचल का चुनाव परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी ज्यादा वोटिंग हुई सत्ता विरोधी सरकार बनी है. इसके साथ ही भाजपा का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की कोई भी सीट नहीं आने वाली है . अब 23 मई को ही पता चल पाएगा की किस पार्टी का दावा सही होने वाला है .