‘एग्जिट पोल के जरिए EVM से विपक्ष का ध्यान भटकाने में जुटी बीजेपी’

खबरें अभी तक। देश में सातवें चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं और परिणाम 23 मई को आने हैं उससे पहले ही एग्जिट पोल के नाम पर एक सर्वे किया गया जिसमें फिर से एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से ही विपक्ष लगातार एग्जिट पोल को गलत बताने में लगा है. इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक बयान सामने आया है कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने जहां एग्जिट पोल के परिणामों को बेबुनियाद बताया है तो वहीं ईवीएम की जगह पेपर बैलेट से चुनाव करवाने की भी मांग की है.

Image result for एचडी कुमारस्वामी

सीएम कुमारस्वामी का कहना है कि मोदी सरकार के राज में विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े करता रहा है. कुमारस्वामी आगे कहते हैं आज विकसित देशों में भी ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रही है और वहां पेपर बैलेट से मतदान करवाए जा रहे हैं. तो वहीं कुमार स्वामी ने एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी पर भी हमला किया है. कुमारस्वामी का कहना है कि एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी विपक्ष का ईवीएम से ध्यान हटाना चाहती है.