सीएम योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर कैबिनेट से बर्खास्त हुए ओपी राजभर, जानिए पूरा मामला ?

खबरें अभी तक। सीएम योगी आदित्यनाथ कि सिफारिस से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है. ओम प्रकाश राजभार को कैबिनेट से बाहर करने के लिए योगी सरकार ने राज्यपाल से सिफारिश की थी और इसके एक घंटे बाद ही ओपी राजभर को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया. बीजेपी और सुभासपा के बीच सीट बटवारे को लेकर पहले से ही अटकलें चल रही थी. सुभासपा का कहना था कि बीजेपी उनकी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म कर देना चाहती है. बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरविंद राभर को बीजेपी घोस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन सुभासपा ने बीजेपी से दो सीटों की मांग की.

इस पूरी खटास के चलते 13 अप्रैल को ओपी राजभर ने सीएम योगी को अपना त्यागपत्र भी सौंप दिया था, लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया. जब बीजेपी ने सुभासपा को दो सीटें देने से मना कर दिया तो सुभासपा ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए लेकिन जहां उनके उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिल सकी वहां सुभासपा ने कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन देना शुर कर दिया और बीजेपी पर भी लगातार कटाक्ष करते रहे. लेकिन बीजेपी ने इस दौरान सुभासपा की किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया का कोई उत्तर नहीं दिया. लेकिन आज बीजेपी की चुप्पी खुल गई और उन्होंने ओपी राजद को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया.