एक्जिट पोल आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

ख़बरें अभी तक। रविवार को सातवें चरण का आखिरी मतदान हुआ और वहीं शाम को कई मीडिया प्लेटफॉर्म ने एग्‍जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिए। अधिकतर ने मौजूदा एनडीए सरकार की वापसी के संकेत दिए हैं। वहीं एनडीए (NDA) की वापसी के संकेत के बीच सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है।

सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 10 पैसे लीटर तक और डीजल 16 पैसे लीटर तक बढ़ा दिए हैं। विदेशी बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे लीटर और डीजल के दाम में क्रमश: 15 पैसे लीटर और 16 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल क्रमश: 8 पैसे और 10 पैसे लीटर बढ़ गया है।

सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.12 रुपये, 76.73 रुपये, 73.19 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.11 रुपये, 69.27 रुपये, 67.86 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है

वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम आज 67.22 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 62.94 रुपये में बिक रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल का दाम 71.38 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 65.34 रुपये में बिक रहा है।