कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू तहरीक-ए-इंसाफ को ज्वाइन कर लें : अनिल विज

खबरें अभी तक। देश में लोकसभा चुनाव के सातों चरण संपन्न हो गए हैं और नतीजे आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इसी के चलते कल के एग्जिट पोल खुलने के बाद सत्ताधारी सरकार और विपक्ष पर जंग शुरु हो गई है. जहां एग्जिट पोल के नतीजों से सत्ताधारी सरकार में उत्साह है तो वहीं दूसरी और विपक्ष इस बात को मानने से इंकार कर रहा है और इन्हें बेबुनियाद बता रहा है. चलिए ये सब छोड़ हम बात करते हैं हरियाणा के स्वास्थय मंत्री व खेल मंत्री अनिल विज की. अनिल विज अकसर अपने बयानों के चलते चर्चा का विषय बने रहते हैं और आज फिर एक बार अनिल विज सुर्खियों में आ गए हैं. अनिल विज ने कांग्रेस सरकार में पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर ट्वीट कर हमला किया है.

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा है, ”नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस और बीजेपी समेत दोनों पार्टियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. उनके पास दोनों पार्टियों को छोड़कर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में ज्वाइन कर लेना के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.” आपको बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ पाक पीएम इमरान खान की पार्टी है. आपको बता दें कि कल पंजबा के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर बोलते हुए कहा था कि सिद्धू मुझे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. जिसके बाद अनिल विज का ये ट्वीट सामने आया है.