लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल में भारी मतदान दर्ज किया गया

खबरें अभी तक। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और प्रदेश के किसी भी भाग से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। सुबह के समय मतदान की गति धीमी रही लेकिन दोपहर बाद इसमें काफी तेजी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदेश में लगभग 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 102 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने 32 वीं बार तथा लोकसभा के लिए 17वीं बार मण्डी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत किन्नौर जिला के कल्पा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस अवसर पर उनके उत्साह व लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनके योगदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15256 फुट की उंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र टशीगंग में मतदाता पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित होकर अपने मत का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पर पहुंचे।