TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की उम्मीदों पर फिरा पानी, शरद पवार ने नहीं भरी हामी

खबरें अभी तक। देश में आज मतदान का अंतिम चरण हैं और 23 मई को परिणाम घोषित हो जाएंगे. इसी बीच चुनावी नतीजे आने से पहले ही आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री व TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए सरकार को घेरने के लिए राजनीति भी बनानी शुरु कर दी है. आपको बता दें कि एनडीए को घेरने के लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की इस रणनीति को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने रोक लगा दी है. दरअसल सातवें चरण के चुनाव खत्म होते ही चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष के नेताओं से मिलना शुरु कर दिया है.

इसी बीच आज चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. हालांकि जिस मिशन के तहत नायडू शरद पवार से मिलने गए थे उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने चुनावों के नतिजे आने तक किसी भी प्रकार की गतिविधियों के लिए शख्त मना कर दिया है. हालांकि इससे चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा और उनका सभी विपक्ष को एक मंच पर लाने का सपना भी धरे का धरा रह गया. आपको बता दें कि कल चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी, शरद पवार और मायावती से भी मुलाकात की थी.