अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने विश्व् कप 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

ख़बरें अभी तक। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने विश्व् कप 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस बार विश्व कप 2019 की विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) ईनामस्वरुप प्रदान किए जायेंगे। बता दें कि यह इस टूर्नामेंट के लिए दी जाने वाले सबसे बड़ी रकम है। क्रिकेट विश्व कप 2019 की उप-विजेता की टीम को 2 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रूपए) प्रदान किये जायेंगे।

वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 8 लाख डॉलर (5.60 करोड़ रुपये) प्रदान किये जायेंगे। लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को 1 लाख डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) प्रदान किये जायेंगे। लीग स्तर में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को 40,000 डॉलर (28 लाख रुपये) प्रदान किये जायेंगे।

क्रिकेट विश्व कप 2019 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है, इसका आयोजन इंग्लैंड व वेल्स के द्वारा 30 मई से 14 जुलाई, 2019 के दौरान किया जाएगा। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगीं जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और वेस्ट इंडीज इसमें हिस्सा लेंगी। वहीं ये भी बता दें कि इस विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जायेंगे।