जानिए, आज (19 मई ) के दिन को इतिहास के पन्नों में क्यों माना जाता है खास ?

खबरें अभी तक।  आज यानी 19 मई का दिन देश में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि आज ही के दिन  देश के छठे राष्ट्रपति ‘नीलम संजीव रेड्डी’ का जन्म हुआ था. आज का दिन इतिहास में इसलिए भी खास है क्योंकि आज ही  के दिन तापमान को नापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘सेंटीग्रेड पैमाने’ का भी विकास हुआ था. वो आज का ही दिन था जब पियरे क्रिस्टीयन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था.

आज के दिन भारत और चीन के बीच 2008 में ‘नाथू ला’ से व्यापार दोबारा शुरु हुआ था. आज ही के दिन भारतीय नौसेना का पहला ‘पनडुब्बी वीर बाहू’ विशाखापत्तनम में शुरु हुआ था. आज के दिन भारत में उस व्यक्ति का जन्म हुआ था जिसने ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी’ की हत्या की थी. जी हां हम बात कर रहे हैं 19 मई 1910 में जन्में ‘नाथूराम गोडसे’ के विषय में जिनको लेकर इन दिनों भारतीय राजनीति में बवाल खड़ा हो रहा है. तो वहीं आज के दिन अंग्रेजी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखक ‘रस्किन बॉन्ड’ का जन्म हुआ था.