Lok Sabha Election 2019: कल 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगा मतदान

ख़बरें अभी तक: लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि 19 मई (रविवार) को 59 सीटों पर मतदान होना है। 6 राज्यों की 50 सीटों पर प्रचार शुक्रवार की शाम को थम गया। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद देश के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग ने धारा 324 का प्रयोग करके 9 सीटों पर प्रचार को 20 घंटे पहले बृहस्पतिवार की रात को ही रोक दिया गया था। सातवें चरण में सबसे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। जिनकी संख्या 170 हैं।
शनिवार से न तो चुनावी जुमलेबाजी का शोर होगा और न नेताओं को आरोप प्रत्यारोप सुनाई देंगे। इसकी वजह है लोकसभा चुनाव के प्रचार पर विराम लग गया है। अंतिम चरण के चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, अनुप्रिया पटेल, मनोज सिन्हा, शत्रुघ्घन सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, भोजपुरी एक्टर रविकिशन सरीखे दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

इन सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की – महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबट्र्सगंज।

मध्य प्रदेश में जिन सीटों पर चुनाव होना है वह हैं मध्य प्रदेश, देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, धार और रतलाम ।

बिहार- नालंदा, पटना साहिब, पाटिलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद ।

हिमाचल प्रदेश – कांगड़ा, शिमला, मंडी हमीरपुर।

पश्चिम बंगाल- दमदम, बारासात,बशीरहाट. जयनगर,मथुरापुर, डायमंड, हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकत्ता उत्तर ।