आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने सनी देओल को भेजा नोटिस

खबरें अभी तक। गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार व बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.  देश में सातवें चरण (अंतिम चरण) में मतदान कल यानी 19 मई को होने हैं इसी के चलते प्रचार-प्रसार के प्रक्रम में भी रोक लग चुकी  है लेकिन सनी देओल ने प्रचार बंद होने के बाद भी शुक्रवार को पठानकोट में एक जनसभा की जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सनी देओल की इस जनसभा में एक लाउड स्पीकर लगा हुआ था और 200 लोग मौजूद थे. चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने जनसभा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.