19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर दून व नालागढ़ पुलिस अलर्ट

खबरें अभी तक। पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा की सीमाओं से सटे औद्योगिक क्षेत्र व उपमंडल  के तहत आने वाले नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों में 650 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसमें महाराष्ट्र पुलिस की रिजर्व, केंद्रीय सुरक्षा बल सहित पुलिस कर्मचारी शामिल है।

19 मई को होने वाले मतदान को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की 3 कंपनी के 330 जवान, केंद्रीय सुरक्षा बलों के 200 जवानों के अलावा जिला पुलिस बीबीएन के पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। पुलिस जिला बददी के तहत 13 क्षेत्र ऐसे है, जो पंजाब व हरियाणा की सीमाओं से सटे हुए है, जिन्हें पूरी तरह से सीलबंद कर दिया गया है। दोनों हल्कों के अतिसंवदेनशील, संवेदनशील बूथों व पुलिस बेरियरों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

वहीं सीमावर्ती इलाकों की गश्त अभियान को भी मजबूत बना दिया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके, वहीं चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके। अतिसंवेदनशील बूथों पर 6 पैरा मिलट्री फोर्स के जवान व एक एनजीओ, एक पुलिस कर्मी, संवेदनशील बूथों पर एक हैडकांस्टेबल व एक कांस्टेबल, जबकि नॉमर्ल बूथों में एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड का जवान तैनात किया गया है, जबकि पुलिस बैरियरों पर 6 जवान पैरा मिल्ट्री फोर्सिज के जवान तैनात किए गए है।