ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का सर्वे कंपलीट, 50.03 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का होगा निर्माण

ख़बरें अभी तक। ऊना से हमीपुर रेलवे लाइन का सर्वे फाइनल हो गया है। इस रेलवे लाइन की लंबाई 50.03 किलोमीटर होगी। रेल लाइन में 11 सुरंगें और 15 पुलों का निर्माण होगा। इस रेलवे लाइन के निर्माण पर 2850 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कंस्ट्रक्शन विंग के अधिकारियों की मानें तो फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद रेलवे लाइन के निर्माण की अनुमानित लागत और भी बढ़ेगी। फाइनल सर्वे के मुताबिक ऊना से हमीरपुर तक कुल 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। ऊना रेलवे स्टेशन को जंक्शन और हमीरपुर में रेल टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है।

ऊना और हमीरपुर के बीच चार क्रॉसिंग स्टेशन बनेंगे। इनमें बौल, धुंदला, कोल्डावल और कूहना शामिल हैं। इस रेलवे लाइन का अब डिटेल्ड सर्वे भी कंपलीट हो गया है। चुनाव आचार संहिता के बाद फाइनल लोकेशन सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट को प्रशासनिक मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड और नीति आयोग को भेजा जाएगा।