हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे से परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर दसवीं का परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.bseh.org.in पर जारी होगा. 10वीं कक्षा में कुल तीन लाख 64 हजार 967 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

हरियाणा बोर्ड की तरफ से 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन इस साल 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया गया था. इस परीक्षा में राज्यभर के करीब चार लाख बच्चों ने भाग लिया था. 10वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को जारी कर चुका है.

2018 में हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी थी. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हर साल करीब 6 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वर्ष 2018 में 10वीं में कुल 51.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. जिसमें पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत  55.34 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 ही रहा था.