हिमाचल के सोलन में गरजे राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

खबरें अभी तक। देश में लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण 19 मई को समाप्त होना है इसी के चलते सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. बात करते हैं हिमाचल की, हिमाचल में अंतिम चरण में चारों लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं और आज यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कुछ समय पहले ही जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस जनसभा के दौरान जहां लोगों को अपनी न्याय योजना के विषय में बताया तो वहीं दूसरी और राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी इस दौरान कड़ा प्रहार किया.

Image result for RAHUL GANDHI

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि जब भी पीएम मोदी जी के सामने आडवाणी जी आते हैं तो वो अपनी पीठ दूसरी ओर मोड़ लेते हैं और कहते हैं कौन है भाई ये मैं इन्हें नहीं जानता हूं मैं देश का पीएम हूं. कांग्रेस अध्यक्ष आगे बोलते हैं मैने नरेंद्र मोदी जी से कहा ये आडवाणी जी हैं आपके गुरु इन्होंने आपको सिखाया है. वहीं इस पूरी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी गाड़ी का तेल अनिल अंबानी को दे दिया है और अब उनकी गाड़ी चल नहीं रही है लेकिन कांग्रेस तेल हैं,डीजल है और फ्यूल है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मध्यप्रदेश में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के साथ इस जनसभा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. आज पूरे देश में चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.