सोलन पहुंचे राहुल गांधी, कुछ देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 मई को होने जा रहे है. आज सभी राज्यों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके चलते कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सोलन में एक जनता को संबोधित करने के लिए पहुंच गए है. बता दें की चुनाव प्रचार के लिए दूसरी बार हिमाचल में आए है. इससे पहले ऊना में कांग्रेस की रैली के दौरान वह प्रदेश में जनता में जोश भरा था.

सोलन में 11 बजे तक राहुल गांधी के पहुंचने का कार्यक्रम था वह कुछ समय पहले ही पुलिस ग्राउंड पहुंचे है . राहुल गांधी सोलन के पुलिस ग्राउंड में जनता को संबोधित करेंगे. प्रदेश में आज स्टार प्रचारकों की यह अंतिम रैली होगी. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार रूक जाएगा. राहुल गांधी आज शिमला संसदीय सीट के तहत सोलन में जनसभा कर रहे हैं. कुछ ही देर में वे रैली को संबोधित करेंगे. पुलिस मैदान सोलन में राहुल गांधी की जनसभा हो रही है।

सोलन की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद है.