आडवाणी जी को देखकर नरेंद्र मोदी अपना मुह मोड़ लेते हैं और पूछते हैं ये कौन है भाई : राहुल गांधी

खबरें अभी तक। ब्रेकिंग न्यूज-  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोलन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर आते ही राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी को झूठ की समझ नहीं है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गब्बर सिंह टैक्स लगाया लेकिन कभी ये नहीं कहा की मैने गलती की है. राहुल गांधी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आजकल भाषण में अपने वादों के विषय में बात ही नहीं करते हैं. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कौन सी दुनिया में है ? कहते हैं बालाकोट में अटैक हुआ था वायुसेना के लोग आए मुझे कहते हैं मौसम खराब है लेकिन मैने कहा कि घबराओ मत बादल ही हमारी ताकत बनेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि जिन  लोगों को समझ है पीएम उनसे काम ना करवाकर खुद करते हैं. वहीं आडवाणी को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर वार किया और कहा कि आडवाणी जी के सामने आते ही नरेंद्र मोदी जी अपनी पीठ दिखाने लगते हैं और पूछते हैं ये कौन है भाई मैं तो पीएम हूं. राहुल गांधी आगे बोलते हुए कहते हैं नरेंद्र मोदी जी ये आडवाणी जी आपके गुरु हैं इन्होंने आपको सिखाया है. वहीं राहुल गांधी ने अपने हर भाषण की तरह इसमें भी कर्ज माफी की बात कही व अपने साल में 72 हजार रुपये देने की बात कही