शारदा चिटफंड घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार से ली प्रोटेक्शन वापस, 7 दिन का दिया समय

खबरें अभी तक। शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम जब सामने आया था तो इस मामले की छानबीन करने के लिए सीबीआई पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद इस मामले को लेकर राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को बड़ा झटका दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को दी गई प्रोटेक्शन वापस ले लि है. दरअसल शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी व पूछताछ पर रोक लगा दी थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राजीव कुमार को दी गई इस प्रोटेक्शन को वापस ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को सात दिन तक इस मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लाने को कहा है और अगर राजीव कुमार इन 7 दिनों में हाईकोर्ट नहीं जाते हैं व हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलती है तो सीबीआई 7 दिन बाद राजीव कुमार को गिरफ्तार कर सकती है.