सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर भेजी गई ईवीएम मशीनें, हिमाचल में चुनाव तैयारियां पूरी

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्र में मतदान करवाना काफी मुश्किल है. ऐसे में चुनाव आयोग को ईवीएम मशीनों को दूर-दराज के ईलाकें में पहुंचानें में काफी दिक्कतें होती है. 19 मई को हिमाचल में चुनाव होना है, पहाड़ी ईलाकों मे ईवीएम मशीनों को ले जाने के लिए चुनाव आयोग ने हैलिकाप्टर का सहारा लिया है. देश के सबसे उंचे मतदान केंद्र टशीगंग में चार दिनों पहले ही ईवीएम मशीनों को भेजा जा रहा है.

प्रदेश में इन दिनों मौसम भी खराब बना हुआ है. ऐसे में चुनाव के दिन भी लोगों को काफी परेशानियां हो सकती है,हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से हिमाचल में चुनाव की तैयारी पूरी कर दी है. पहाड़ी क्षेत्रों में ईवीएम भेजने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने दो हैलिकाप्टर हायर किए है. इनके माध्यमों से ईवीएम मशीनों को मतदान केंद्रों तक भेजा जा रहा है.

हिमाचल में 19 मई को चार सीटों पर मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रदेश में आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे.