आज थम जाएगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अंतिम चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले शुक्रवार को राजनीतिक दलों के बड़े नेता कई जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. बतातें चलें कि 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल के जिला सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के भी कई नेता हिमाचल का दौरा करने आ रहे है.

Image result for ELECTION

19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह से थम जाएगा। लाउडस्पीकर व वाहनों से होने वाले प्रचार पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी। इसके साथ ही 17 मई की शाम पांच बजे से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। 19 मई को मतदान के बाद ही दुकानें खोली जाएंगी।