गोडसे को आतंकवादी कहने वाले अपने गिरेबान में झांके : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

 ख़बरें अभी तक । अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अब नाथूराम गोडसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि , “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबान में झांकें। इस चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।”

गौरतलब हो कि अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान बयान  दिया था कि , आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी। हासन ने कहा, “मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे सामने गांधी की प्रतिमा है।” उन्होंने कहा कि वह उसी हत्या का जवाब ढूंढने आए हैं।

साध्वी प्रज्ञा भाजपा के टिकट पर भोपाल से चुनावी मैदान में थीं, उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह खड़े थे। भोपाल सीट पर 12 मई को चुनाव हो चुका है और दोनों नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है