आज जारी हो सकता है झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

ख़बरें अभी तक। आज झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है. रिजल्ट की तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने पूरी कर ली है. लेकिन अभी परिणाम लेकर काउंसिल की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जैक की ओर से 20 फरवरी से 9 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षाएं ली गई थीं. इसमें 4 लाख 39 हजार 892 बच्चे शामिल हुए थे. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हुई थीं.

कॉपियों की जांच स्टेप बाई स्टेप सिस्टम के तहत किया गया. इस सिस्टम की खास बात यह है कि यदि छात्र ने किसी प्रश्न के उत्तर में दस लाइन सही लिखे हैं,  तो उसे 10 लाइन के नंबर मिलेंगे. पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। जैक की ओर मैट्रिक का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा बच्चे परीक्षा परिणाम jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी देख सकते हैं.