राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के साइंस, कॉमर्स के स्टूडेंट्स के नतीजे

ख़बरें अभी तक। हरियाणा, मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी RBSE 12th science commerce Result 2019 जारी कर दिया है. बारहवीं के साइंस, कॉमर्स के स्टूडेंट्स नतीजे राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in देख सकते हैं. इस साल बोर्ड से 12वीं में दोनों स्ट्रीम के कुल 3 लाख 2 हजार 763 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. जिसमें से साइंस से 2 लाख 60 हजार 617 ने और कॉमर्स से कुल 42 हजार 146 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

12वीं में कॉमर्स और साइंस में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा। जिसमें 93.86% लड़के पास हुए और 96.05% लड़कियां पास हुईं. ये आंकड़े रेगुलर स्टूडेंट्स के हैं. साइंस का रेगुलर स्टूडेंट्स का ओवरऑल परिणाम 92.88 फीसदी रहा। साइंस में लड़कियों का पासिंग परसेंट- 95% रहा। वहीं कॉमर्स का रेगुलर स्टूडेंट्स का ओवर ऑल परिणाम 91.46 फीसदी है.

लड़कियों का पासिंग परसेंट 95.3% है। 12वीं साइंस में कुल रेगुलर और प्राइवेट इंस्टिट्यूशन्स की लड़कियां- 95.86 फीसदी उत्तीर्ण हुई और कुल लड़के- 91.59 फीसदी। 12वीं कॉमर्स में कुल रेगुलर और प्राइवेट इंस्टिट्यूशन्स की लड़कियां 95.31 फीसदी उत्तीर्ण हुई तो लड़के- 89.40 फीसदी उत्तीर्ण हुए।