लुधियाना में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी ‘हम करेंगे किसानों का कर्ज माफ’

खबरें अभी तक। लुधियाना में राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला तो वहीं लुधियाना के लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर इस बार हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे.  राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में भी लोगों को बताया.राहुल गांधी ने वहां खड़े लोगों  से कहा कि आप लोगों के बिना देश रोजगार प्राप्त नहीं कर सकता. किसानों को लेकर भी राहुल गांधी ने अपने भाषण में बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमारा पहला काम होगा किसानों का कर्ज माफ करना.

मध्यप्रदेश की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक महिने के अंदर ही मध्यप्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करके दिखाया. वहीं शिवराज सिंह चौहान के बारे में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि शिवराज जी कहते हैं किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ लेकिन हमने उनको दिखाया की हमने आपके परिवार का कर्ज भी माफ कर दिया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि पैसा कहां से आया लेकिन हमने दिखा दिया की हम पैसा कहां से लाए हैं. राहुल गांधी  ने रोजगार के विषय में कहा कि एक साल के अंदर हम 22 लाख पदों को भरेंगे. हम ये नहीं कहते की हम पचास लाख पदों को भरेंगे क्योंकि हमें पता है कि इतनी संभव नहीं है लेकिन हम उतनी ही कहेंगे जीतनी की संभव है. वहीं लोगों से राहुल गांधी ने पूछा की नरेंद्र मोदी ने आपके लिए पिछले पांच साल में क्या किया ? क्या आपको 15 लाख रूपए दिए ? राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला है.