हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Secondary Education result 2019) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं छात्र एसएमएस के जरिए भी परिणाम चैक कर सकते है, ऐसे देखें रिजल्ट: SMS – HB12ROLLNUMBER – Send it to 56263

12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराई गईं थी। HBSE Board 12th result 2019 का रिजल्ट चैक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं फिर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/हॉल टिकट नंबर एंटर करें उसके बाद नंबर सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक कर लें फिर अब सबमिट बटन प्रेस करें और आपको अपना रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिख जाएगा। आप उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकते है।

वहीं बता दें कि आर्ट्स में शिव कुमार और शिवानी वत्स ने 494 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर  मांसी (492 अंक) और तीसरे स्थान पर गीता ने 491 अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में हिसार की पलक ने 500 में से 494 अंक हासिल कर के टॉप किया है। वहीं तमन्ना गुप्ता 493 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर हिसार की मोनिका ने 491 अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं साइंस स्ट्रीम में भिवानी के दीपक ने टॉप किया है. दीपक ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। और दूसरे स्थान पर झज्जर की मुस्कान भारद्वाज रही जिन्होंने 492 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर गिफ्टी ने 490 अंक लिए हैं।12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. हरियाणा बोर्ड में 82.48% लड़कियां, 68.01% लड़के पास हुए हैं.

वहीं छात्र 15 मई से लेकर 5 जून तक कॉपियों की री-चैकिंग करा सकते हैं. बता दें कि इस बार प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट 72.61% रहा. जबकि सरकारी स्कूलों में 76.39% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  इस बार 12वीं परीक्षा में  1,91,000  बैठे थे. जिनमें 1,42,640 छात्र पास हुए हैं. जब कि 29,688 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है.