कांग्रेस को वोट देने पर चचेरे भाई को गोली मारकर फरार हुआ बीजेपी समर्थक भाई

खबरें अभी तक। हरियाणा में छठे चरण में मतदान हो गए थे और इसके परिणाम 23 मई को आने हैं. इसी के चलते हरियाणा के झज्जर में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां बीजेपी समर्थक भाई ने कांग्रेस को वोट देने पर अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. पूरा मामला झज्जर के गांव सिलाना का है जहां कांग्रेस को वोट देने पर बीजेपी समर्थक भाई ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. युवक को गोली लगने के बाद उसे तुरंत ही रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस पूरी वारदात के दौरान युवक की मां भी घायल हुई है.

बताया जा रहा है कि झज्जर के गांव सिलाना में वोटिंग वाले दिन कांग्रेस और बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर दोनों पक्षों के समर्थकों में खूब कशमकश चल रही थी. बताया जा रहा है इन दोनों का झगड़ा भी इसी दिन हुआ था. पीड़ित युवक राजा से आरोपी युवक धर्मेंद्र बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहा था. लेकिन जब राजा ने उसकी बात नहीं मानी तो धर्मेंद्र ने सोमवार की सुबह घर में घुस कर राजा को गोली मार दी.  इस पूरी वारदात के बारे में झज्जर के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी लेकिन जब तक हम वहां पहुंचे तब तक आरोपी धर्मेंद्र वहां से फरार हो चुका था. इस पूरी वारदात को लेकर हमने धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.